The second season of Amazon Prime Video's flagship web series 'Mirzapur' has been released on Friday. Meanwhile, former Union Minister and Mirzapur MP Anupriya Patel has protested against the content of the Mirzapur web series, accusing Mirzapur of maligning and spreading racial disharmony. Anupriya Patel has demanded action from Prime Minister Narendra Modi and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath.
अमेज़न प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' का दूसरा सीज़न बीते शुक्रवार को रिलीज हो गया है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज के कंटेंट का विरोध करते हुए मिर्जापुर को बदनाम करने और जातीय वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाया है. अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है.
#Mirzapur2 #AnupriyaPatel #UttarPradeshNews